Animals and Humans Love |
This Jain song is tribute to the death of pregnant elephant in kerala, to stop injustice over innocent animals living in our surroundings. You should follow the major rule of Bhagwan Mahavir to Live and Let Live everyone.
All animals have independence and rights to live on this planet earth and we don't have rights to kill them or not let them live peacefully.
Full lyrics of Jaan to jaan hai na in Hindi -
कोई तुझको काटेगा तो,
कैसा तुझको लगेगा...
तुझको जलते अंगारों पे,
जब कोई सेकेगा...
तेरी चीखें सुनने वाला,
जब कोई ना होगा...
तब तुझको उन बेजुबानों,
का तजुर्बा होगा...
के जान तो जान है ना,
तू इंसान है ना...
के वो बेजुबान है ना,
पर तू इंसान है ना...
तू खुदको उड़ते पंछी की,
इक बार जगह पे रख...
दाना पाणि के खातिर तू,
यहाँ वहाँ तो भटक...
गलियों के वो कुत्ते जों,
आवारा तू कहता है...
वो तुझसे बेहतर है जो,
अपने में ही रहता है...
के जान तो जान है ना,
तू इंसान है ना...
के वो बेजुबान है ना,
पर तू इंसान है ना...
गर्भवती हथनि का तुमने,
जैसे खून किया है...
सामने आओ दुनिया के अगर,
माँ का दुध पिया हैं...
हम मिलकर उन बेजुबानों,
की आवाज बनेंगे...
उसके हक के न्याय को हम,
सब दिलाके रहेंगे...
के जान तो जान है ना,
तू इंसान है ना...
के वो बेजुबान है ना,
पर तू इंसान है ना...
This song is originally uploaded by YouTube channel Bhakti Bhavna. If you want to watch the original video then you can watch it below -
Hopefully this Article will be helpful for you. Thank you